Bareilly News: पंडित दीनदयाल मंडल में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित प्रखर कवि सरल सहज श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जन्म जयंती को पूरे भारत वर्ष में सुशासन के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के नियत आज पंडित दीनदयाल मंडल क्षत्रिय धर्मशाला में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव अग्रवाल कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्प अर्पित कर ल पुष्पांजलि अर्पित की।

कैंट विधायक ने अपने संबोधन में उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा सरल सहज, व्याहार कुशल कवि जिनके उदबोधन को सुनने बिपक्ष के लोग भी आते थे और उनकी कही बातों का समर्थन करते थे इसलिए इन्दिरा गाँधी ने उन्हें बिपक्षी पार्टी भाजपा का होने के बाद भी विदेश में भारत देश का प्रतिनिधि बना कर भेजा।
कवि होने के नाते उन्होंने विदेश में भी हिंदी भाषा में ही भाषण दिया और अपनी हिंदी भाषा का लोहा विदेश में भी मनवाया।

अटल जी ने प्रत्येक गाँव को कस्बे से कस्बे को शहर से और शहर को हाईवे से जोड़ने के साथ सड़कों का चौमुखी विकास स्वरणीम चतुर्भुज योजना के तहत सर्व प्रथम किया। कार्यक्रम में कैंट विधायक ने सभी बूथ अध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र भी दिए। इस अवसर पर कैंट विधायक ने सभी को अटल जी की जन्म शताब्दी पर सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी । गौष्ठी के पश्चात पूरे मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा रैली का आयोजन भी किया गया जिसमें कैंट विधायक भी सम्मिलित रहे।

इस अवसर पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के साथ वेदप्रकाश वर्मा सोम नारायण शर्मा राजबहादुर सक्सेना अरूण कश्यप अमरीश कठेरिया कन्हैया राजपूत प्रदीप गुप्ता अरविंद वर्मा सुनील गुप्ता एस ई हुडडा विनोद राणा अंकु वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंडल अध्यक्ष कन्हैया राजपूत ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया संचालन मंडल महामंत्री सुनील गुप्ता ने किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool