Bareilly News: पंजाबी महासभा महिला इकाई ने मनाया तुलसी दिवस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। पंजाबी महासभा महिला इकाई ने बहुत उत्साह और उमंग के साथ तुलसी दिवस मनाया। इस उत्सव को जनकपुरी स्थित श्री हरमिलाप शिव शक्ति मंदिर में मनाया गया। जिसमें वहां के महिला मंडल ने भी भाग लिया। सभी सदस्य हरे परिधानों में तैयार होकर आए। मां तुलसी की महिमा का गुणगान करने के साथ साथ सदस्यों ने बहुत सुंदर सामूहिक नृत्य भी पेश किया

अध्यक्ष मनीषा आहूजा ने बताया कि तुलसी हमारे लिए पूजनीय होने के साथ साथ औषधीय गुण भी रखती है इसलिए सब सदस्यों ने मिलकर शपथ ली है कि अपने साथ साथ आस पास के लोगों को भी तुलसी के पौधे लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।सदस्यों ने तुलसी जी के पौधे को बहुत ही आकर्षक रूप से सजा कर उसकी पूजा अर्चना की।कार्यक्रम को सफल बनाने में सिम्मी आनंद रश्मि सरपाल भावना सेठी रचना आनंद रीता आनंद सुनीता अरोरा रेखा अरोरा ब्रिज अरोड़ा सोना अरोड़ा कृष्ण नागपाल रंजीता नागपाल पूजा नारंग सीमा बब्बर नीलम अरोरा सुधा भाटिया सुनीता कालरा निशा आहूजा आदि का सहयोग रहा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool