BAREILLY
उप्र युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव प्रभात पाण्डेय की मृत्यु की निष्पक्ष जांच की मांग की
बरेली। कांग्रेसियों ने 18 दिसम्बर को लखनऊ में कांग्रेस द्वारा आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिसिया बर्बरता के चलते उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव प्रभात पाण्डेय की मृत्यु हुई थी। वह इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हुए महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसीएम को सौंपा।
कांग्रेस प्रवक्ता राज शर्मा ने बताया कि 18 दिसम्बर को लखनऊ विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस का जूता लगने से प्रभात पांडेय की मौत हुई थी । जिसका पूरे कांग्रेस परिवार को दुख है। वह घटना के संबंध में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते है। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि 18 दिसम्बर को युवा कांग्रेस के नेता प्रभात पांडेय को लखनऊ विधानसभा घेराव के दौरान मौत हुई थी उस संबंध में जो जांच चल रही है । वह उससे संतुष्ठ नहीं है। आज हाईकमान के निर्देश पर सभी जिलों में ज्ञापन दिया जा रहा है।
