BAREILLY
तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार
बरेली। जिसको कमाई बिजनेस करवाने के लिए अपने ही घर मे सहारा दिया उसने ही दगा दे दिया तीन बच्चों की माँ को लेकर फरार हो गया। थाना क्योलड़िया के ग्राम मुड़िया चौधरी निवासी संतराम पुत्र भीमसेन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया कि थाना भुता क्षेत्र रहने बाला अंकित पुत्र सुरेश संतराम के साथ ही रहकर नान खटाई का ठेला लगता था आरोप है कि 19 दिसम्बर 2024 को प्रार्थी गहरी नींद में सो रहा था इसी बीच अंकित बैग में रखे 10 हजार नगद व प्रार्थी की पत्नी को बहला फुसलाकर ले गया है। तभी से प्रार्थी अपनी पत्नी को ढूंढते हुए परेशान है। प्रार्थी के तीनों बच्चे भी माँ के लिए रोते बिलखते हुए परेशान हैं। प्रार्थी ने एसएसपी से पत्नी को ढूंढ कर आरोपी अंकित पर कार्यवाही की मांग की है।
