Bareilly News: बीडीए ने अवैध बन रही कॉलोनियों पर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा थाना कैन्ट एवं थाना सीबीगंज ग्राम पुरनापुर निकट बिलवा में 5 अवैध कॉलोनियों के विरूद्व  ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जिसमें पोशाकी लाल कश्यप द्वारा थानाक्षेत्र कैन्ट में लगभग 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाल, भूखण्डों का चिन्हांकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कॉलोनी का निर्माण ,विकास कार्य कराया जा रहा था।

सुनील कुमार आदि द्वारा थाना कैन्ट बुखारा रोड से 500 मीटर आगे लगभग 4000 वर्गमीटर में बिना मानचित्र स्वीकृति के सड़क, भूखण्डों का चिन्हांकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। ओम प्रकाश आदि द्वारा थानाक्षेत्र कैन्ट में लगभग 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, भूखण्डों का चिन्हांकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण, विकास कार्य कराया जा रहा था। भूदेव कश्यप द्वारा थानाक्षेत्र कैन्ट में लगभग 3000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाल, भूखण्डों का चिन्हांकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कॉलोनी का निर्माण, विकास कार्य कराया जा रहा था।

संजीव मिश्रा आदि द्वारा थाना सीबीगंज ग्राम पुरनापुर निकट बिलवा में लगभग 6500 पोवर्ग मीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, भूखण्डों का चिन्हांकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण , विकास कार्य कराया जा रहा था। उक्त अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के अवर अभियन्तागण रमन अग्रवाल, अजीत कुमार साहनी, सीताराम एवं सहायक अभियन्ता सुनील कुमार आदि एवं प्रवर्तन टीम के द्वारा 5 अवैध कॉलोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

Leave a Comment

और पढ़ें