1857 के शहीदों को नमन, साईकलाथन समर से समृद्धि की ओर ,बरेली पहुंची साईकलाथन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

1857 के शहीदों को नमन, साईकलाथन समर से समृद्धि की ओर ,बरेली पहुंची साईकलाथन

बरेली । 1857 के शहीदों को नमन करने के लिए मेरठ से शुरू की गयी साईकलाथन समर से समृद्धि की ओर आज बरेली पहुंची बरेली पहुंचने पर साईकलाथन का मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि सेना के अधिकारी डी जी मिश्रा और सेना के कई अधिकारियों ने गर्म जोशी से स्वागत किया, मेरठ से शुरू हुई यह यात्रा 1857 की क्रांति से संबंध रखने वाले सभी शहरों से होकर गुजरेगी मेरठ से शुरू होकर मुरादाबाद , बरेली हरदोई , लखनऊ , , सुल्तानपुर , जौनपुर , बनारस , प्रयागराज , फतेहपुर , कानपुर , उरई , झांसी , ग्वालियर , आगरा , मथुरा दिल्ली में समापन होगा।
लोगों को उस क्रांति की याद दिलाएगी जिसने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे…..इस साईकलाथान में एन सी सी के कैडिट शामिल है जो 2000 किलो मीटर यात्रा करेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool