BAREILLY
महंगाई के विरोध में समाजवादी महिला सभा ने किया सब्जी लेकर प्रदर्शन
बरेली। सपा महिला विंग ने देश मे बढ़ती हुई महंगाई का विरोध करते हुए पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन और जिला अध्यक्ष स्मिता यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में एसडीएम को दिया ।
सपा माहिलाओं ने सब्जियों को हाथ में लेकर जोरदार प्रदर्शन करते पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने कहा कि भाजपा सरकार से महंगाई बढ़ती जा रही है। सरकार महंगाई रोकने में असफल है। अगर यह हाल रहा तो अगली बार भाजपा की सरकार नहीं आएगी । सपा आएगी तो जनता को महंगाई से मुक्ति दिलाई जाएगी। स्मिता यादव जिला अध्यक्ष महिला सभा ने कहा कि वह आज के प्रदर्शन जो है बढ़ती महंगाई के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहती है।
उन्होंने बताया कि महंगाई की वजह से आम जनता को जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा खाद्यान्न, सब्ज़ियां, दालें, तेल, और गैस सिलेंडर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। महंगाई का सबसे ज़्यादा असर मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है। वेतन में वृद्धि न होने की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ रहा है।वहीं बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, और अन्य ज़रूरी चीज़ों पर भी इसका असर पड़ रहा है। सरकार को चाहिए कि वह आवश्यक चीज़ों की कीमतों पर नियंत्रण लगाएं और महंगाई को रोकने के लिए प्रभावी नीतियां बनाए। पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने कहा कि इस समय देश मे मुद्दे ही मुद्दे है। इस समय महंगाई से हर कोई हलकान है। सब्जियों पर दाम बढ़ रहे है। आमदनी बढ़ नहीं रही है। सरकार महंगाई पर रोक लगाए हमारी यह मांग है।
