BAREILLY
कुत्तों के हमले से दो लोग घायल
बरेली। घरेलू और आवारा कुत्तों के हमले से एक ग्रामीण और एक लड़का घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया धीमर निवासी 45 वर्षीय राम प्रकाश पुत्र केवल राम को आज सुबह इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने बताया कि वह आज सुबह गांव की एक दुकान से सामान खरीदने के लिए घर से बाहर निकाला था लेकिन कुछ दूर चलने के बाद दो आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़े और कुत्तों ने उन्हें नोचना शुरू कर दिया शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उनके घरवालों को सूचना दी जो मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाये।
इसके अलावा भोजीपुरा थाने क्षेत्र के गांव कंचनपुर निवासी 14 वर्षीय निहाल पुत्र जयेंद्र सिंह को जिला अस्पताल लाया जहां उसने बताया कि आज सुबह अपने घर में ही मौजूद था इसी दौरान पालतू कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया घर वाले उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे ।
