उत्तरायणी मेले का हुआ भूमि पूजन, उद्घाटन करने आ रहे हैं उत्तराखंड के सीएम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

उत्तरायणी मेले का हुआ भूमि पूजन, उद्घाटन करने आ रहे हैं उत्तराखंड के सीएम

बरेली । बरेली क्लब मैदान में 29 वा उत्तरायणी मेले को सफल एवम निर्भिघ्न बनाने के लिए मेला ग्राउंड में उत्तरायणी जन कल्याण समिति बरेली के अध्यक्ष अमित पंत महामंत्री मनोज पांडेय कोषयधकस्य कमलेश बिष्ट के नेतृत्व में पंडित रमेश जोशी द्वारा भूमि पूजन , हवन किया गया। मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा ने बताया 29 वा उत्तरायणी मेला 9,10,11 जनवरी को लगने जा रहा है इस बार मेला के उद्धघाटन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आ रहे है।

इस बार मेले में 150 स्टॉल लग रहे हैं मेले को दिव्य भव्य बनाने के लिए भूपाल सिंह , विनोद जोशी ,मुकुल भट्ट ,पूरन दानू ,चंदन नेगी, रामेश्वर पांडेय, मोहन पाठक, प्रकाश पाठक ,चंदन तिवारी , तारा जोशी ,दिनेश पांडेय , गोपाल मेहरा आदि की विशेष भूमिका रहेगी। आज के भूमि पूजन में रामू चंद ,दिनेश रौथाना, अम्बा दत्त, मठवाल एडवोकेट, गिरीश पांडेय , कैलाश सती ,सुमन देव कुकरेती ,कुंवर सिंह बिष्ट, उमेश बिनवाल ,जीत सिंह बोहरा , दिनेश पन्त, दिनेश लोहनी, शंकर सिंह बोहरा, पूरन मेहरा, कैलाश उपाध्याय, गौरव पांडेय ,पदम रावत , कमला पांडेय ,नवीन उप्रेती आदि का सहयोग रहा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool