फिल्म करिश्मा कुरान का में पवित्र कुरान शरीफ का किया गया अपमान : शारिक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

फिल्म करिश्मा कुरान का में पवित्र कुरान शरीफ का किया गया अपमान : शारिक

बरेली। शुक्रवार को अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शारिक अब्बासी के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए युट्यूबर ईशान व एजाज पर कार्रवाई की मांग की है उन्होंने बताया कि थाना बारादरी के हजियापुर निवासी ईशान अली व उसके भाई एजाज अली ने हाल ही में शॉर्ट फिल्म करिश्मा कुरान का बनाई है जिसमे धार्मिक पवित्र कुरान शरीफ का अपमान किया गया है। जिस कारण मुस्लिम समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है उक्त दोनों विपक्षीगण दोबारा सामाजिक विद्वेष की भावना फैलाई जा रही है खुद को मशहूर करने के लिए ऐसे कृत्य कर रहे हैं

इसलिए उक्त शॉर्ट मूवी में ईशान अली एवं एजाज अली के साथ अन्य शहर कलाकारों द्वारा भी इनका साथ दिया गया है इससे पूर्व में भी उक्त विपक्षीगण दोबारा अनुसूचित जाति के लोगों की भावनाएं आहत की जा चुकी है जिस पर शांति भंग में चालान भी किया गया था शिकायत करते हुए उक्त दोनों व्यक्तियों एवं साथी कलाकारों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। शिकायत करने वालों में शरीक अब्बासी, मोहम्मद हसीब, रिहान खान, जुनैद एव वासिफ कुरैशी मौजूद रहे।

बाइट शारिक अब्बासी

Leave a Comment

और पढ़ें