प्राइवेट स्कूलों में ड्रेस एडमिशन, बिल्डिंग फीस किताबो के नाम पर लूट किसान यूनियन ने की शिकायत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

BAREILLY

प्राइवेट स्कूलों में ड्रेस एडमिशन, बिल्डिंग फीस किताबो के नाम पर लूट किसान यूनियन ने की शिकायत

बरेली। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिलाध्यक्ष केशव सिंह सोलंकी ने प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में एसडीएम को दिया।

जिला अध्यक्ष केशव सिंह सोलंकी ने बताया कि प्राईवेट स्कूलों में स्कूल ड्रेस, एडमिशन फीस, बिल्डिंग फीस, किताबें व कॉपी के कोर्स के नाम पर अभिभावकों से लगातार लूट हो रही है उसको रोका जाए। उन्होंने बताया कि तमाम स्कूल किताबों के नाम पर एक पर्ची बनाकर दे देते हैं जिस दुकानदार एवं स्कूल कमीशन के नाम पर गरीबों की जेब लूट रहे हैं जबकि सरकार का नियम है कि एनसीआरईटी के पब्लिकेशन की बुक्स स्कूलों में पढ़ाई जाए जिला निरीक्षक ध्यान नहीं दे रहे जो कि नाकाबिले बर्दाश्त है। उन्होंने मांगों में बताया कि जब बच्चे का एक बार फीस लेकर एडमिशन कर दिया गया तो दोबारा दूसरे क्लास पढ़ने पर एडमिशन फीस नहीं होनी चाहिए। अगर स्कूल के पास बिल्डिंग नहीं है तो उन्होंने एडमिशन किया ही क्यों है इसलिए बिल्डिंग फीस को बंद किया जाए। कभी-कभी नौकरी पेशा लोग इधर से उधर ट्रांसफर होते हैं या बच्चा जुलाई में एडमिशन लेता है तो ट्यूशन फीस अप्रैल माह से क्यों जबरिया वसूली जाती है उसे समय बच्चों को स्कूल में पढ़ाया नहीं जाता सरकार से स्कूल की जमीन के बनाने में और भी कहीं सरकारी छूट मिलती है जिसकी आवाज में 20% बच्चों को फ्री शिक्षा देने का प्रावधान है कोई भी प्राइवेट स्कूल बच्चों को फ्री में केवल कागजों में तो दिखता है परंतु हकीकत से परे हैं। उन्होंने कहां की सभी मामलों में पांच सदस्य कमेटी बनाकर जांच की जानी चाहिए ज्ञापन देने वालों में सिंह सोलंकी के साथ इरशाद मंसूरी, रूपलाल राजपूत ,संजीव कुमार ,हिमांशु गंगवार, मुनेंद्र पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool