बरेली। मैक्सलाइफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और फहमी आईवीएफ सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को आईएमए हॉल में जश्ने ईद-होली सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. अनीस बेग के नेतृत्व में सूफियाना गीत और भाईचारे का अनूठा संगम देखने को मिला।
वहीं कार्यक्रम में मशहूर कव्वाल अनीस साबरी ने देर रात तक कव्वालियों से समां बांधा। इस दौरान श्रोताओं ने खूब तालियां बजाईं और भाव-विभोर होकर साथ गुनगुनाया। कार्यक्रम में डॉ. अनीस बेग ने गले मिलकर लोगों को ईद और होली की शुभकामनाएं दीं।
वहीं डॉ. अनीस बेग ने कहा कि हमारा मकसद समाज में प्रेम और एकता का संदेश फैलाना है। जब हम सब मिलकर त्योहार मनाते हैं तो यह न सिर्फ आपसी भाईचारा बढ़ाता है, बल्कि समाज को भी मजबूती देता है। इंसानियत ही हमारा पहला धर्म है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ ईद और होली के पारंपरिक व्यंजनों, मिठाइयों, फलों और इत्र का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. विनोद पागरानी, विधायक शहजिल इस्लाम, सरदार विट्ट, सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी, अरविंद यादव, शुभलेश यादव, नेहा यादव, रविंद्र यादव, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, साजिद खान, अमरप्रीत सिंह, रोहित राजपूत, स्मिता यादव, राष्ट्रीय सचिव सपा महिला सभा शांति सिंह, कासिम आदि मौजूद रहे।