बरेली। एक कारपेंटर की लाश रविवार की सुबह उसके ही घर में फांसी के फंदे पर लटकी पाई गई। मृतक के भाई ने मोहल्ले में ही रहने वाले उसके ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला आजमनगर निवासी 35 वर्षीय कारपेंटर इस्लाम पुत्र मोहम्मद उस्मान की लाश आज सुबह तड़के उसके ही घर में छत के पंखे से बंधी रस्सी के सहारे फांसी पर लटकी पाई गई। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के भाई हसीब ने बताया कि इस्लाम का विवाह लगभग 8 वर्ष पूर्व मोहल्ले में ही रहने वाली शहाना से हुआ था और वह एक बेटे का पिता था।
विवाह के दो साल बाद ही शहाना ने अपने मायके जाने के बाद पति पर न्यायालय में दहेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया और पिछले कुछ समय से 2,80,000 रुपए की मांग कर रही थी जिसको लेकर शहाना और उसके घर वाले इस्लाम का उत्पीड़न करते थे। भाई ने आरोप लगाया कि बीती रात इस्लाम के ससुरालियों ने उसकी हत्या करने के बाद लाश को उसके ही कमरे में फांसी पर लटका दिया। सुबह होने पर लाश को फांसी पर लटका देखकर घर वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।