Bareillydarpanindia.com
- जंक्शन पर अब चौकी इंचार्ज कर रहा है अवैध उगाही,
- ऑटो यूनियन ने लगाया आरोप

बरेली । ऑटो रिक्शा टेम्पो चालक वेलफेयर एसोशिएशन द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र की चौकी जंक्शन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर देवदत्त गौड़ के खिलाफ एसपी सिटी मानुष पारीक से शिकायत की है। ऑटो रिक्शा टेंपो चालक वेलफेयर एसोसिएशन कार्यकर्ताओं ने बताया कि इससे पहले उन्होंने एसपी सिटी से शिकायत की थी उसके बाद एसपी सिटी ने मामले में बरेली जंक्शन पर अवैध वसूली करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करवाकर चालान करवाया था।
अब संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया है कि चौकी इंचार्ज जंक्शन आने जाने वाले ऑटो चालकों से ठेकेदार के माध्यम से महीना लेते हैं। अवैध उगाही करवाने वाले दरोगा पर आरोप लगाते हुए ऑटो रिक्शा टेंपो चालक वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि अगर वे लोग पैसे नहीं देते हैं तो उनकी गाड़ी के कागज पूरे होने के बाद भी चालान किया जाता है, उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।