Bareilly News : दो झोपड़ी में आग लगने से मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

दो झोपड़ी में आग लगने से मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत

बरेली। बहेड़ी तहसील के ग्राम उतरसिया महोलिया में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां दो झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस आग में एक चार साल की बच्ची अलिस्मा पुत्री दिलशाद अपने घर में सो रही थी, जो पूरी तरह जल गई और उसकी मौत हो गई।

आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने पर परिजन बाहर निकल आए और मृतका सो रही थी जिस वजह से वह बाहर नही आ सकी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बच्ची के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेज दिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। और परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। सूचना पर तहसीलदार ने हल्का लेखपाल के साथ मौके पर जाकर नुकसान की जानकारी ली। घटना के समय पिता दिलशाद मजदूरी करने गया हुआ था। उसकी पांच पुत्रियों में मृतका सबसे छोटी थी।

एक छप्पर नोमा घर में आग से एक चार साल की बच्ची की मौत हुई है मामले की जांच की जा रही है परिवार को हर संभव मदद मिलेगी, रत्निका श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी बहेड़ी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool