Bareillydarpanindia.com
- पीएम मोदी ने बिहार से आतंकियों को चेताया
- पहलगाम आतंकी हमले पर जताया गहरा दुख
- हमला देश की आत्मा पर बताया गया
- आतंकियों को सख्त सजा की चेतावनी
- भारत आतंक को जड़ से मिटाने को तैयार
मधुबनी विहार : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से आतंकवादियों को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि जो इस हमले के पीछे हैं, उन्हें उनके गुनाहों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अब समय आ गया है कि आतंकवाद की बची-खुची जमीन को भी समूल नष्ट कर दिया जाए।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पहलगाम की घटना ने देश की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है। मासूम लोगों की जिस नृशंसता से हत्या की गई, उससे पूरा देश शोक और गुस्से में है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके साथ पूरा राष्ट्र खड़ा है। सरकार उनके उपचार और सहयोग के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई, तो किसी ने जीवनसाथी। वे सब अलग-अलग भाषाएं बोलते थे – कोई बांग्ला, कोई कन्नड़, कोई मराठी, कोई गुजराती और कोई बिहार का था – लेकिन उनके खोने का दुख पूरे देश को एक कर देता है।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह हमला केवल निर्दोष पर्यटकों पर नहीं था, बल्कि यह भारत की आत्मा पर एक गंभीर वार था। इस वार को करने वालों को और इस साजिश में शामिल सभी लोगों को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के सरगनाओं की कमर तोड़ देगी। भारत हर आतंकी को, उसके मददगारों को पहचान कर, उन्हें ढूंढ़ कर, पृथ्वी के अंतिम कोने तक पीछा करके सजा देगा। आतंकवाद कभी भारत की आत्मा को झुका नहीं सकता।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में जो भी इंसानियत की बात करता है, वह भारत के साथ है। और भारत उनके समर्थन का आभारी है। भारत न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कोशिश करेगा।
