Bareillydarpanindia.com
राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे
बरेली। राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और प्रदेश महासचिव शारिक अब्बासी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित बरेली जिला अधिकारी कर्यालय में ज्ञापन दिया।
शारिक अब्बासी ने कहा पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों का कोई मजहब नहीं होता जिस तरह आतंकवादियों ने घटना को अंजाम दिया है बह बहुत निंदनीय है राष्ट्रीय पसमादा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश महासचिव और पूरा मुस्लिम समाज इस घटना की निंदा करते हुए देश के प्रधानमंत्री से आतंकवादियों का खत्मा करने की अपील करते है। आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनका सर्वनाश किया जाए ।
प्रदर्शन करने बालों में नाजिम अली, इकबाल, मोहम्मद हसीब , परवीन वारसी, अरमान अब्बासी ,आरिफ अब्बासी, तारीफ कुरैशी आदि मौजूद रहे।
