Bareillydarpanindia.com
हज यात्री मक्का मदीना पहुँचकर देश की हिफाज़त खुशहाली के लिये करें दुआ
हज यात्रा 2025 की तैयारी: 137 यात्रियों को शिविर में प्रशिक्षण और टीकाकरण कर मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किये।
बरेली। खलील हॉयर सेकेण्डरी स्कूल में हज यात्रियों की सहूलियत के लिये अरकान ए हज प्रोग्राम का आयोजन बरेली हज सेवा समिति के तत्वावधान में किया गया,संस्थापक पम्मी ख़ाँ वारसी ने बताया कि इस विशेष कार्यक्रम की शुरुआत सुबह से हुई, जिसमें जिले से चयनित 137 हज यात्रियों ने भाग लिया।कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों को हज से जुड़ी धार्मिक प्रक्रियाओं, नियमों और स्वास्थ्य सुरक्षा से संबंधित समुचित जानकारी प्रदान करना था।प्रशिक्षण सत्र में विशेषज्ञों और हज प्रशिक्षकों ने एहराम पहनने की विधि, तवाफ, सई,अराफात में ठहराव, जमरात को कंकड़ी मारना और विदाई तवाफ जैसी सभी आवश्यक धार्मिक क्रियाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके साथ ही यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और स्वास्थ्य सुरक्षा के उपायों पर भी प्रकाश डाला गया।स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई टीम ने सभी यात्रियों को आवश्यक टीके लगाए, ताकि वे यात्रा के दौरान किसी संक्रमण से सुरक्षित रह सकें। इसके अतिरिक्त हज मार्गदर्शिका पुस्तक भी दी, जिसमें हज के अरकान और 5 दिनों जानकारी के अलावा खानपान और स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारियां दी गई थीं। सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने हज यात्रियों का उत्साहवर्धन करते हुए कयूज़ प्रोग्राम में सही जवाब देने वालो पुस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रोग्राम में मुख्य अतिथि गुरु जी डॉ केबी त्रिपाठी रहे उन्होंने हज यात्रियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि अमन भाईचारे के लिये दुआ करें और हिंदुस्तान के दुश्मन नेस्तनाबूद हो और हमारा देश तरक़्क़ी करें।
डॉ इंतेखाब आलम व अहमद उल्लाह वारसी ने सम्बोधित किया। इस मौके पर बरेली हज सेवा समिति के शिविर प्रभारी पद पर हाजी फैसल शम्सी की मंच से घोषणा कर फूलमालाए पहनकर स्वागत किया गया।
प्रोग्राम में पम्मी ख़ाँ वारसी, हाजी यासीन कुरैशी, सय्यद कम्बर हुसैन,मो फकरुल रज़ा, हाजी रईस अहमद आदि ने हज यात्रियों को सम्बोधित किया। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से हज का कार्य देख रहे राशिद हुसैन ने बताया कि जिले के हज यात्रियों के लिये 5 शिविर आयोजित किये गये थे जिसमें ठिरिया शिविर में 94, बहेड़ी शिविर में 126, दरगाह आला हजरत शिविर में 156, खलील हॉयर सेकेण्डरी स्कूल में 137 आज़मीन का टीकाकरण हुआ, ज़िले से इस 519 हजयात्री है,अब तक के शिविरों में 513 का टीकाकरण हो चुका है अब केवल 6 आज़मीन रहे गये उनको मंगलवार को आला हजरत हॉस्पिटल में लगने वाले शिविर में व्यवस्था की गई है।
इस मौके हाजी अज़ीम हसन, हाजी यासीन कुरैशी, नजमुल एसआई खान,अहमद उल्लाह वारसी, हाजी रईस अहमद, खान इक़बाल अख़्तर, हाजी फैसल शम्सी,इरशाद खान, हाजी मखदूम शाह,हाजी उवैस खान, गुलाम मुस्तफा, प्रधानचार्य आसिफ अली, जियाउर्रहमान, पार्षद आरिफ कुरैशी,मंडी समिति के अध्यक्ष मो आफताब,मो सोहेल खान साबरी, हाजी फैज़ान ख़ाँ,हाजी ताहिर,शाने अली कमाल मियाँ,हसीन मियाँ वारसी के साथ ही डॉ प्रशांत रंजन डीआइओ डॉ अजमेर सिंह,नोडल अधिकारी के निर्देशन में डॉ साहिबान डॉ अदनान , स्टाफ नर्स अंशिका, राखी, कोमल, स्नेहलता, विनीत, विपिन, शाहिद रज़ा नूरी का विशेष सहयोग रहा।
