Bareilly News : बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद, लगाया गंदी राजनीति करने का आरोप ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद, BJP पर लगाया गंदी राजनीति करने का आरोप 

बरेली। नवाबगंज ग्राम गंगापुर गांव में 6 महीने पहले चबूतरा बना था तब कोई विवाद नहीं था जब लोगों ने उसे पर प्रतिमा लगाने का प्रयास किया तो लोग प्रशासन के पास पहुंचकर जनप्रतिनिधियों द्वारा दबाव बनाकर उसे रोकने का खूब प्रयास किया गया। प्रतिमा की जगह आस्थावान लोगों ने एक चित्र बाबा साहेब का लगाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । विवाद बढ़ने पर ग्रामीणों ने पैनी नजर सामाजिक संस्था के अध्यक्ष व रोहिलखंड प्रांत आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार से संपर्क किया।

सुनीता गंगवार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया उसके पश्चात ग्रामीणों को लेकर एक प्रार्थना पत्र नवाबगंज प्रशासन को सोपा। सुनीता गंगवार ने कहा घोर आश्चर्य का विषय है जिन बाबा साहब ने अपना संपूर्ण जीवन देश के लिए न्योछावर कर दिया एक दलित समाज में पैदा होकर समाज की यातनाएं सही आज ऐसे महापुरुष के लिए भी ग्राम में स्थान नहीं जिनके संविधान से पूरा देश चल रहा है जिनके संविधान की ढाल जनता का सुरक्षा कवच है आज उन्हें बाबा साहब को जगह देने के लिए आस्थावान लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है हर सरकारी संस्थान में बाबा साहब का चित्र मौजूद है क्योंकि उनका जीवन पूरे देश के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। बीजेपी सरकार में इस तरह से लोगों की मानसिकता में जहर खोला गया है कि वह लोग भी विरोध कर रहे हैं जिस समाज को शोषण से बचाने हेतु बाबासाहेब ने लोकतांत्रिक संविधान लिखा आज संविधान के रचयिता को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए एक प्रतिमा रखने पर लोग आपत्ति उठाते हैं उस देश का भला कैसे हो सकता है यह चिंता का विषय है आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए अगर उनकी प्रतिमाएं भारत में नहीं लगेगी तो क्या विदेश में लगाई जाएंगी यह सवाल उठता जबकि बच्चों के पाठ्यक्रम में बाबा साहेब के जीवन का अध्याय होना चाहिए जिससे देश के बच्चे उनके जीवन से सीख ले सके प्रेरणा ले सकें हर गांव में ग्राम समाज में बाबा साहेब अंबेडकर को सम्मान से स्थान मिलना चाहिए ।

Leave a Comment

और पढ़ें