Bareilly News : पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध पाकिस्तान का फूंका पुतला।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध पाकिस्तान का फूंका पुतला

 

बरेली। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में किसान एकता संघ ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला चौकी चौराह पर फूंका और पाकिस्तान मुर्दावाद के नारे लगाए इसके बाद कलैक्ट्रेट पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम न्यायिक को दिया ।

किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर रवि नागर ने कहा कि पहलगाम में हुए निर्दोष पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में आतंक एवं आतंक को समर्थन करने वाले पाकिस्तान का पुतला फूंक कर आतंक विरोधी पदयात्रा करते हुए जिला अधिकारी पहुंचे है। किसान एकता संघ एवं देश का समस्त किसान देश की सरकार के हर निर्णय के साथ खड़ा है।

क्योंकि कोई भी जाति धर्म या व्यक्ति विशेष देश से बड़ा नहीं हो सकता। आज देश के अन्नदाता के बच्चे जहां बॉर्डर पर तैनात देश की सुरक्षा के लिए तत्पर है वहीं देश का अन्नदाता इन विषम परिस्थितियों में देश की सरकार के निर्णय के साथ खड़ा है। देश की समस्त 140 करोड़ जनता को पूरा विश्वास है कि इस कायरता पूर्ण हमले का हमारी सरकार जोरदार तरीके से ऐसा जवाब देगी कि भविष्य में ऐसी कायरतापूर्ण घटनाओं पर पूर्ण रूप से रोक लगेगी। ज्ञापन देने बालों में प्रकाश गंगवार , पंडित राजेश शर्मा , चौधरी श्याम पाल गुर्जर , मोहकम सिंह गुर्जर , डॉक्टर अंशु भारती , जयसिंह यादव मंडल , खेतल सिंह गुर्जर , विवेक वर्मा, अवधेश गुर्जर , घनश्याम गुर्जर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool