Bareilly News :महिला से धोखाधडी क्रेडिट कार्ड से निकाले 64,686 रुपए।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

 

महिला से धोखाधडी क्रेडिट कार्ड से निकाले 64,686 रुपए

बरेली । सरकार ,अधिकारी, फोन पर लगातार जानकारी देने के बाबजूद लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं एक मामला सामने आया है।


जीवन रेखा हीमोफिलिया जनकल्याण समिति की अध्यक्ष रेखा रानी , मोहल्ला खन्नू , ताख बाली गली की रहने बाली फोन पर धोखाधड़ी कर क्रेडिट कार्ड से निकाले 64,686 रुपए , महिला रेखा रानी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की है।
रेखा रानी ने बताया मेरा एसबीआई बैंक में खाता है और एसबीआई बैंक का ही क्रेडिट कार्ड है मेरे पास 29 अप्रैल को फोन आया बोला मैडम में एसबीआई बैंक से बोल रहा हु आपने क्रेडिट कार्ड पर हैल्थ इंश्योरेन्स लिया है दो हजार रुपए आपको देने होंगे मैने कहा मैने कोई हैल्थ इंश्योरेन्स नहीं लिया बोला कैंसिल कराने के लिए आपको आधार कार्ड का नम्बर देना होगा रेखा रानी ने आधार कार्ड का नंबर दिया बोला एक ओटीपी कोर्ड आएगा बो आपको बताना है एक ओटीपी कोड आया मैने बता दिया 64,686 रुपए निकल गए ,
उसके बाद 2 मई को फोन आया कि आपके क्रेडिट कार्ड से 64,686 रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है मैने कहा मैने तो कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया है तीन मई को बैंक पहुंची पूरी जानकारी दी क्रेडिट कार्ड को बंद करा रही हु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित में शिकायत की है और जल्द से जल्द रूपये वापस कराने की मांग की हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool