Bareillydarpanindia.com
हमे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर सभी धर्मों को एक होकर रहना चाहिये : डॉ अनीस बेग
बरेली। अनीस बेग जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ मैक्स लाइफ हॉस्पिटल के तरफ से आज फीनिक्स मॉल में आड़ी एक , आड़ी दो पूरी तरफ से सभी के लिए निःशुल्क कर दी गए थी फूले फिल्म को सभी लोगों को दिखाना ही डॉ अनीस बेग ने का लक्ष्य था डॉ अनीस बेग ने कहा की हमे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर हिंदू,मुस्लिम, सिख, इसाई सभी को एक होकर रहना चाहिए अपने जीवन में उनके आदर्शों को उतारना चाहिए।
फूले फिल्म महात्मा ज्योतिराव फूले और उनकी पत्नी सावित्री बाई फूले के जीवन पर आधारित है डॉ बेग ने बताया कि ज्योतिबा फुले का कार्य जातिवाद और लिंग असमानता के खिलाफ संघर्ष, महिलाओं और दलितों को शिक्षित करने और सामाजिक न्याय के लिए सत्यशोधक समाज की स्थापना पर केंद्रित था. महात्मा ज्योतिबा फुले को भारत में सामाजिक सुधार आंदोलन का एक प्रमुख व्यक्ति माना जाता है डॉ. भीमराव अंबेडकर ने उन्हें अपना प्रेरणा स्रोत माना उन्होंने भारत में जाति सुधार के लिए आंदोलनों को प्रेरित किया डॉ अनीस बेग ने कहा हमे भी उनके इस त्याग , बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए आज हमे जो प्यार सम्मान और जो बराबरी का दर्जा मिलता है उसमें ज्योतिबा फूले की का बहुत बड़ा योगदान है ।
डॉ अनीस बेग के इस पहल में उनके साथ पार्टी केअनीस बेग साहब, ज़िलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत, आर०जे जीशान हैदर, ज़ैनब फ़ातिमा, मनोहर पटेल, सुरेंद्र सोनकर, नवीन कश्यप, एडवोकेट संजय, नाज़िम, इमरान मेवाती, हिना बाल्मीकी, कृति रत्नाकर,सुनील सागर , वीना गौतम,राजेश मौर्य, सुरेन्द्र सोनकर ,स्मिता यादव,गजल ब्रिजेश श्रीवास्तव,अनुज मौर्य बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी ने डॉ अनीस बेग की इस पहल के सराहना की
