Bareillydarpanindia.com
बरेली में नीट की परिक्षा ,23 केंद्रों पर 14,308 अभ्यर्थी होंगे शामिल।
बरेली। नीट यूजी की परीक्षा को लेकर बरेली में खास एहतियात बरती जा रही है। जहां देश भर की सभी राज्य सरकारों को खास एलर्ट किया गया है । बरेली में 23 परीक्षा केंद्रों पर 14308 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बरेली में सतर्कता के तहत परीक्षा केंद्र के बाहर से लेकर अंदर तक त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतेजामत किए गए हैं। पुलिस मजिस्ट्रेट के अलावा परीक्षा कक्ष के बाहर सघन निगरानी की जा रही है।
परीक्षार्थियों को हड़बड़ी से बचने के लिए बरेली में परीक्षा केंद्रों में प्रवेश देना शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें मेडिकल के स्नातक पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय पात्रता से प्रवेश परीक्षा यानी नीट यूजी की परीक्षा के लिए पहली बार त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है । परीक्षा की पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए हर वह इंतेजामत किए गए हैं कि जिससे किसी भी तरह के अनुचित साधनों को रोका जा सके।
