Bareilly News : 32 ग्राम स्मैक, मोबाइल और बाइक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार भेजा जेल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

32 ग्राम स्मैक, मोबाइल और बाइक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार भेजा जेल

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 32 ग्राम अवैध स्मैक एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख 84 हजार रुपये बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक उत्तरी तथा क्षेत्राधिकारी हाईवे के पर्यवेक्षण में फतेहगंज पश्चिमी थाना टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
रविवार को शाम मुखबिर की सूचना पर रामपुर रोड बाईपास के पास स्थित यात्री शेड कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में दबिश दी गई जहां से आरोपी शकील मोहम्मद पुत्र हाजी हुजूर मोहम्मद निवासी परसाखेड़ा थाना सीबीगंज जिला बरेली को पकड़ा गया।

इस मामले में थाना फतेहगंज पश्चिमी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आरोपी को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा

पूछताछ के दौरान आरोपी शकील मोहम्मद ने बताया कि यह स्मैक उसे कोई अज्ञात व्यक्ति लाकर देता है, और वह इसे घूमते-फिरते ग्राहकों को बेचकर अपनी जीविका चलाता है।

थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी का कहना है कि नशे के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए लगातार सघन अभियान चलाए जा रहे हैं और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी अनूप सिंह हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह शामिल रहे

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai