Bareilly News : मध्यम वर्गीय विद्यालयों पर अभिभावकों का दबाव बीएसए से की शिकायत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

मध्यम वर्गीय विद्यालयों पर अभिभावकों का दबाव बीएसए से की शिकायत

बरेली। स्कूलो पर अभिभावको का अनैतिक दबाव बनाना, स्कूलों द्वारा दिए गए बेसिक शिक्षा अधिकारियों का प्रार्थना पत्र का निष्क्रिय प्रभाव तथा अभिभावकों के द्वारा दिए गए एक प्रार्थना पत्र पर स्कूलों को तत्काल नोटिस जारी करने के विरोध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया।

बताया कि समस्त जनपदों के विद्यालय अभिभावकों के दबाव एवं दबंगता का शिकार हो रहे हैं और मध्यम वर्गीय विद्यालयों पर अभिभावकों का लगातार भय व्याप्त है जैसे कि बेसिक शिक्षा कार्यालय बरेली द्वारा बिना किसी प्रमाण या कारण बच्चों को बीच सत्र मे एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय मे इंपोर्ट कर दिया जाता है। बिना टीसी लिए तथा बिना फीस प्रपूर्ति किये स्कूल छोड़कर किसी दूसरे विद्यालय मे प्रवेश कराने पर नवीन विद्यालय मे बेसिक शिक्षा कार्यालय द्वारा बच्चों को बिना टीसी प्रमाण के पुराने विद्यालय के यू-डासस से निकालकर नवीन विद्यालय के यू-डायस पर चढ़ा दिया जाता है। अभिभावक द्वारा किसी भी शिकायती पत्र को बिना प्रमाण के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त विद्यालय के खिलाफ तुरन्त ही जाँच का आदेश दे दिया जाता है। जबकी विद्यालय को सम्पर्क कर पूर्ण जानकारी लेना चाहिए उसके बाद ही कोई जाँच का आदेश पारित किया जाना चाहिए। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से भिन्न-भिन्न मध्यम वर्गीय विद्यालयों को नोटिस भी जारी हो जाते हैं और तथा स्पष्टीकरण सहित रिपोर्ट तुरंत मांगी जाती है अन्यथा की स्थिति में विद्यालय पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी जाती है। समिति द्वारा शिकायत किये जाने पर भी बिना मान्यता चल रहे विद्यालय तथा बिना मान्यता के फ्रेंचायजी द्वारा संचालित विद्यालयो के खिलाफ बेसिक शिक्षा कार्यलय द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती है।
कृपया इन बिंदुओं पर विचार करें जिससे की मध्यम वर्गीय विद्यालय संचालकों का हितार्थ हो सके। समिति के इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से दोषी विद्यालयों पर कार्रवाई करने का फरमान जारी करवाएं जिसके माध्यम से मध्यम वर्गीय विद्यालयों को इसका लाभ मिल सके तथा किसी भी विद्यालय के, अभिभावकों द्वारा तथा शेषण पर पूर्ण रुप से रोक लग सके।

Leave a Comment

और पढ़ें