Bareilly News: सिंदूर की लाज बचाने वाली महिला शक्ति को मातृ शक्ति ने जोशीले नारों से हौंसला बढ़ाया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

सिंदूर की लाज बचाने वाली महिला शक्ति को मातृ शक्ति ने जोशीले नारों से हौंसला बढ़ाया

बरेली। बिहारीपुर में सौदागरान कल्याण समिति के तत्वावधान में महिला सैनिकों के शौर्य प्रदर्शन पर मातृशक्ति ने एकत्रित होकर भारतमाता की जय , वंदेमातरम् और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों के बीच जल – थल और नभ सेना का हौंसला बढ़ाते हुए प्रदर्शन किया और सैनिकों के शौर्य की प्रशंसा की कि आतंकियों ने जिन भारतीय महिलाओं के सिंदूर को मिटा दिया, उन्हीं को उनके ही भाषा में जबाब देकर भारतमाता के मस्तक को ऊंचा कर दिया।


ये सभी क्षेत्रीय महिलाएं अलका त्रिवेदी के आवास बिहारीपुर खत्रियान पर एकत्रित हुईं और जोशीले नारों और भाषणों से वातावरण गुंजाते हुए भारत सरकार से मांग की कि वो महिलाओं की शक्ति का पूरे देश में सहयोग लें और देश सेवा के विभिन्न कार्य उनसे लें ताकि तन मन धन से वो भी राष्ट्र की सेवा कर सकें।
देश भक्ति के इस प्रदर्शन में नीरू रस्तोगी, अलका त्रिवेदी, कंचन रस्तोगी, मीनू टंडन, रूपाली रस्तोगी, वैष्णव पचौरी, प्रवेश रस्तोगी, शिवांशी पचौरी, लवली गुलाटी, पूजा मिश्रा, कलावती, सुनीता कश्यप प्रमुख रहीं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai