Bareilly News: आयुष्मान कार्ड , वृद्ध पेंशन, विधवा पेंशन योजना आदि का व्यापारियों ने लगाया निःशुल्क शिविर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

 

आयुष्मान कार्ड , वृद्ध पेंशन, विधवा पेंशन योजना आदि का व्यापारियों ने लगाया निःशुल्क शिविर

 

बरेली। उद्योग व्यापार सुरक्षा मण्डल द्वारा आम व्यापारी व आमजन्न के परिवार व वृद्ध हेतु निःशुल्क आयुष्मान कार्ड व वृद्ध पेंशन आवेदन शिविर का आयोजन दिन शनिवार को प्रातः 11 बजे से बजे शाम 5 बजे तक साईं नेट कैफे, निकट महावीर होटल, जनकपुरी में किया गया । जिसमें शुरुआती समय से पूरे दिन भर में कई बुजुर्ग , महिलायें, छात्र छात्रायें, व्यापारी , आमजन ज़रूरतमंद आये जिन्होंने आयुष्मान कार्ड , वृद्ध पेंशन, विधवा पेंशन, स्वरोज़गार योजना आदि के निःशुल्क आवेदन कर योजनाओं के भागीदारी बने ।साथ ही एगिलस डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा निशुल्क जाँच हुई जिसमें कई लोगों ने जाँच कराई ।

अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने कहा की सरकार की जनहित में जो योजनाएँ चलती हैं उसकी जानकारी व उसका लाभ सभी को सीधा मिल सके उस उद्देश्य से ये शिविर लगवाया गया है क्योंकि बिना जानकारी के या किसी अभाव में लोगों तक जनहित की योजनाएँ नहीं पहुँच पाती सभी जिम्मेदार लोगों की ज़िम्मेवारी है की इस तरह के आयोजन कर जनता को लाभ दिलाएंगे।

इस शिविर में गौरव सक्सेना अध्यक्ष, दिलीप खुराना महामंत्री , चेतन गुजराल महामंत्री , शोएब ख़ान महासचिव, अमित कंचन उपाध्यक्ष , रौनक़ जॉली, अंकित खण्डूजा राजेंद्र नगर इकाई अध्यक्ष , ऋषि वर्मा, आकाश शर्मा, शैलेंद्र सिंह, सरताज हुसैन, आदि सम्मिलित रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें