Bareilly News: छात्रों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सशस्त्र बलों के प्रति व्यक्त की कृतज्ञता।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

छात्रों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सशस्त्र बलों के प्रति व्यक्त की कृतज्ञता

बरेली। माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में एक विशेष आयोजन के माध्यम से छात्रों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारत के सशस्त्र बलों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका सरकार ने छात्रों को इस साहसिक अभियान की पृष्ठभूमि, उद्देश्य तथा इसकी रणनीतिक सफलता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्रों ने देश की शान तिरंगे को हाथ में लेकर देश के प्रति अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया और अपने सशत्र सेना बल को सलामी दी। प्रबंधक डॉ सौरभ अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों में राष्ट्रप्रेम और सैन्य बलों के प्रति सम्मान की भावना को प्रबल करने हेतु आयोजित किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें