Bareillydarpanindia.com
कार ने मारी टक्कर ईंट कारीगर की मौत
बरेली । थाना सीबी गंज क्षेत्र के परसाखेड़ा निवासी 40 वर्षीय इदरीश पुत्र रब्बानी की रोड पार करते समय कार ने टक्कर मार दी इदरीश गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया इदरीश माता ईंट भट्टा पर ईंट बनाने का काम करता था शुक्रवार की शाम को इदरीश सीबीगंज की बाजार सामान लेने गया था रात को वापस आते समय रोड नंबर 4 के पास बरेली दिल्ली रोड को पार करते समय तेज रफ्तार आ रही कार ने टक्कर मार दी , टक्कर मारने के बाद कार फरार हो गई इदरीश गंभीर रूप से घायल हो गया काफी देर बाद परिवार वालों को सूचना मिली परिवार वाले घटनास्थल पहुंचे इस देश गंभीर रूप से घायल था उसे अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया इदरीश की पत्नी खातून और तीन लड़का ,आठ लड़की है परिवार में सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।
