Bareillydarpanindia.com
डीआईजी ने दिया आदेश अपराधियों पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत करें सख्त कार्रवाई
बरेली। बरेली परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) और एसपी सिटी ने थाना इज्जतनगर में समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान डीआईजी अजय साहनी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान कराया। शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। विशेष रूप से भूमि विवादों के समाधान के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
जनसुनवाई के बाद डीआईजी
बरेली रेंज अजय साहनी ने एसपी सिटी और क्षेत्राधिकारी (नगर तृतीय) के साथ थाना इज्जतनगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, बैरक, बंदीगृह और संपत्ति गृह समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने अपराध और अपराधियों की समीक्षा की। उन्होंने गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए , भूमि विवादों का शीघ्र समाधान करने, अभिलेखों को अद्यतन और सुरक्षित रखने के लिए थाना प्रभारी और प्रधान लिपिक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
