Bareillydarpanindia.com
घरेलू कलर के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बरेली । पत्नी के मायके जाने के बाद मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी ।
बारादरी थाने के मोहल्ला शेर अली गोटिया निवासी इमरान पुत्र मोहम्मद इलियास ने अपने घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे की छत से लगे पंखे से बंधी रस्सी के सारे फांसी पर लटक कर फांसी लगा ली मृतक के घर वालों ने बताया कि इमरान तीन भाई थे उसके दो भाई और माता-पिता मकान के निचले कमरे मे रहते है जबकि वह अपनी पत्नी गुलफ़्सा बेगम और एक बेटे साथ उपरी मंजिल पर रहता था और शराब पीने का आदी होने के कारण उसकी अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता था लगभग 1 महीने पहले पत्नी का उससे विवाद हो गया तब वह पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र के गांव खैरपुर स्थित अपने मायके चली गई थी जिसके बाद से इमरान मानसिक रूप से परेशान था और उसी के चलते उसने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब घर वालों ने उसे उसे नहीं देखा तो तलाश में की कोशिश की इसी दौरान फांसी पर लटका उसकी लाश से बदबू आने लगी तब घरवालों में घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस में दरवाजा खोलने के बाद देखा कि इमरान की लाश फांसी पर लटकी हुई है पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी
