Bareilly News: 20 साल से मेहनत कर रहे मजदूरों ने वेतन बढ़ाने की मांग की, डीएम से धरने पर बैठने की मांगी परमिशन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

20 साल से मेहनत कर रहे मजदूरों ने वेतन बढ़ाने की मांग की, डीएम से धरने पर बैठने की मांगी परमिशन

 

बरेली । किला क्षेत्र के स्वाले नगर स्थित एक एक्सपोर्ट फैक्ट्री में पिछले 20 वर्षों से कार्यरत मज़दूरों ने कहा कि हमने वेतन वृद्धि और मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर फैक्ट्री मालिक सुधीर आनंद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। श्रमिकों का आरोप है कि जब उन्होंने 8 मई को अपने हक की बात की तो मालिक ने मना कर दिया और नौकरी छोड़ने तक की धमकी दे डाली।

पीड़ित मज़दूरों का कहना है कि फैक्ट्री से मिलने वाला वेतन ही उनके परिवार के पालन-पोषण का एकमात्र सहारा है, लेकिन पिछले कई वर्षों से वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। लगातार मेहनत और वफादारी के बावजूद उन्हें नज़र अंदाज़ किया जा रहा है इस मुद्दे को लेकर श्रमिकों ने जिलाधिकारी बरेली को भी प्रार्थना पत्र सौंपा था, लेकिन 8 मई को दिए गए पत्र के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब मजबूर होकर मज़दूरों ने फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर टैंट लगाकर शांतिपूर्ण अनशन और धरना करने का निर्णय लिया है। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट से इसके लिए विधिवत अनुमति भी मांगी है।

फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन की तैयारी पूरी हो चुकी है और मजदूर अब पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। कलेक्ट्रेट पहुंचे महेश कुमार , किशोर सिंह , टिंकू सिंह , प्रदीप सिंह अंकुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool