Bareillydarpanindia.com
समस्याओं को लेकर करदाता पहुंचे नगर निगम, गलत धनराशि के आ रहे बिल
नगर निगम बकाया धनराशि पर गलत ब्याज लगा रहा है
बरेली। नगर निगम के द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में स्वकर कर के फॉर्म जमा न करने के कारण पार्षद राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में महापौर डॉक्टर उमेश गौतम से और नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य से मिलने सैकड़ो करदाता पहुंचे, महापौर और नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि कल से स्वकर के फॉर्म चालू हो जाएंगे इसके अतिरिक्त राजेश अग्रवाल ने अवगत कराया की नगर निगम मे जिन करदाताओं के बिल पिछले साल संशोधन हो गए थे निगम उनको गलत धनराशि के बिल भेज रहा है करदाता फिर से इस साल चक्कर लगाने को विवश है।
इसके अतिरिक्त नगर निगम बकाया धनराशि पर गलत ब्याज लग रहा है किसी पर एक प्रतिशत माह का और किसी पर दो प्रतिशत माह का ब्याज निगम लग रहा हैराजेश अग्रवाल ने अवगत कराया की खाली कमर्शियल बिल्डिंगों पर जैसा कि पहले तय हुआ था की आवासीय का कर लिया जाएगा लेकिन नगर निगम करदाताओं को लाभ नहीं पहुंचा रहा है करदाता निगम के चक्कर लगा रहे हैं
महापौर ने कहा कि जो भी समस्या है उसका निदान तत्काल किया जाएगा जनता को नगर निगम के चक्कर नहीं लगवाने देंगे उन्होंने मुख्य निर्धारण अधिकारी से विषय पर वार्ता की और कहा की जनता कि जो भी गलत बिल से संबंधित समस्याएं हैं उन्हें तत्काल निदान करें
राजेश अग्रवाल ने कहा कि नये वित्तीय वर्ष में भी जनता की समस्याओं का समाधान हर हाल में करवाएंगे।
ज्ञापन देने वालों में राजेश अग्रवाल, अरुण शर्मा, सैयद गौहर अली ,राज नारायण, राजेश भाटिया, इकबाल समसी ,पंकज सक्सेना ,जुबेर समसी ,राजीव, मोहन, मोहम्मद इफ्तिखार ,दीपक राठौड़ ,अंशु सक्सेना, श्याम यादव, जफर समसी ,अवधेश शर्मा, मधु अग्रवाल, अरुण अग्निहोत्री ,रवि शर्मा ,पंकज यादव , प्रमोद अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
