Bareillydarpanindia.com
शादीशुदा महिला दूसरे समुदाय के युवक साथ फरार , धर्मपरिवर्तन की दी धमकी
बरेली। शादीशुदा एक महिला को मुस्लिम समाज के युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में महिला की मां ने एसएसपी से बेटी को बरामद करने की मांग की है। थाना भोजीपुरा के ग्राम रमियापुर की रहने वाली गीता देवी ने एसएसपी से शिकायत की है कि उसकी बेटी राखी पत्नी अमन का उसके पति अमन से कुछ विवाद चल रहा है जिस कारण वह अपने मायके में अपनी मां के पास रह रही है थाना फतेहगंज पश्चिमी के सोराहा सपरी का रहने वाला शानू और उसका दोस्त अशफाक उसकी शादीशुदा बेटी राखी को बहला फैसला कर भाग ले गया है और जबरन उसका धर्म परिवर्तन करा कर अपने पास रखना चाहता है ।
गीता देवी ने बताया कि 6 मई को गीता देवी अपनी बेटी राखी को बलिया से घर लेकर आ रही थी तो रास्ते में शानू उसका दोस्त अशफाक मिला और उसकी बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया उसकी बेटी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है उसने थाना भोजीपुरा में इसकी शिकायत की तो पुलिस वालों ने उसकी बेटी को तलाश करने से मना कर दिया, जब उसने शानू के दोस्त यासीन ,जाकिर ,आशिक इत्यादि से अपनी बेटी दिलाने की बात करी तो उन लोगों ने बेटी देने से मना कर दिया गीता ने बताया कि वह नट अनुसूचित जाति वर्ग की महिला है और उसको परेशान किया जा रहा है और उसकी उसकी बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शानू अपने साथ रखना चाहता है गीता ने एसएसपी से अपनी बेटी को तलाश करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।
