Bareilly News : जीआरएम डोहरा रोड के केशव ने किया कमाल बारहवीं में की परीक्षा 99.4 प्रतिशत अंक से बने टाॅपर। 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

जीआरएम डोहरा रोड के केशव ने किया कमाल बारहवीं में की परीक्षा 99.4 प्रतिशत अंक से बने टाॅपर। 

 

बरेली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई.) ने बारह एवं कक्षा दस का रिजल्ट घोषित कर दिया जिसमें श्री गुलाब राय माॅण्टेसरी स्कूल, डोहरा रोड परिसर का रिजल्ट विशेष उपलब्धियों वाला रहा । सभी विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। केशव भाटिया ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्तकर टाॅपर बने।

ह्यूमैनिटीज़ स्ट्रीम लेकर कक्षा बारह की परीक्षा में शामिल हुए केशव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ज्योग्राॅफी में 100/100, इकाॅनामिक्स में -100/100, इंग्लिश में -100/100 पीसीएम स्ट्रीम चैतन्य मल्होत्रा 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चैतन्य ने अंग्रेजी व केमेस्ट्री में 100 अंक प्राप्त किए। पीसीएम स्ट्रीम के ही दिव्यांश रस्तोगी ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्तकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 97 प्रतिशत अंक प्राप्तकर हर्षित अग्रवाल व आदित्य कुमार चतुर्थ स्थान पर रहे। हर्षित ने मैथमेटिक्स में 100/100 अंक प्राप्त किए।

बारहवीं की परीक्षाओं में में कुल 97 विद्यार्थी शामिल हुए जिनमें से 7 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 23 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए 64 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए । इस प्रकार कक्षा 12 का रिज़ल्ट शत- प्रतिशत रहा।

कक्षा दस का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों ने प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। मेधा सिंह ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। समीक्षा गौर ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उदित अग्रवाल 98 प्रतिशत अंक प्राप्त तृतीय स्थान पर रहे। चौथा स्थान 97.6 अंक प्राप्त कर आसरा गुप्ता का रहा। कुल 117 छात्र परीक्षा में शामिल हुए।24 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 61 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 99 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक ने प्राप्त किए। कक्षा दस का परीक्षाफल भी सौ प्रतिशत रहा।

कक्षा दस में दस छात्रों ने 100 अंक प्राप्त किए। आसरा गुप्ता मैथमेटिक्स में 100 अंक प्राप्त किए। सभी विद्यार्थियों के चेहरे अपने रिजल्ट को देख कर खिल उठे अन्य । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश अग्रवाल ‘जौली’ निदेशक त्रिजित अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य शील सक्सेना व सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों को बधाइयां दीं एवं उनका उत्साहवर्धन किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool