Bareilly News : ईपीएस 95 पेंशनर्स की पेंशन मंहगाई भत्तों सहित 7500 रूपये प्रति माह करने की मांग।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

ईपीएस 95 पेंशनर्स की पेंशन मंहगाई भत्तों सहित 7500 रूपये प्रति माह करने की मांग।

बरेली। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल बरेली की मासिक बैठक मंडल अध्यक्ष ओ पी शर्मा की अध्यक्षता में पुराने रोडवेज बस स्टेशन बरेली के प्रांगण में आयोजित हुई।
बैठक में ई पी एस 95 के 78 लाख पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन बृद्धि की आश्वासनों के उपरांत घोषणा पर टालम टोली करने पर रोष व्यक्त किया और केन्द्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडवीया द्वारा बार बार पेंशन बृद्धि के दिये जा रहे आश्वासनों की लम्बी प्रतीक्षा उपरांत शीघ्र चार सूत्रीय मांगें पूरी करने की मांग की गई।

बैठक में ओ पी शर्मा मंडल अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि ईपीएस 95 के पेंशनर्स की मांगों की उपेक्षा को लेकर पेंशनर्स में भयंकर उत्तेजना हैं कि केन्द्र सरकार ने सांसदों के वेतन – भत्तों में बेतहासा वृद्धि के प्रस्ताव पारित कर लिये लेकिन ईपीएस 95 के वृद्ध अल्प पेंशन भोगियों की मांगों की पूर्ति को प्रधानमंत्री द्वारा निरंतर अनदेखी की जा रही हैं।

बैठक में मंडल उपाध्यक्ष चिरंजीव गौड़ ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन ₹ 7500/- + डी ए, और पति – पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा , पेंशन से बंचित सदस्यों को रू 5000 /- मासिक गुजारा भत्ता दिये जाने आदि की मांग नहीं मानी तो हमारे देश के 28 राज्यों के विस्तृत पेंशन संगठन को एकजुट होकर निर्णायक अन्तिम आंदोलन करने को बाध्य होना ही पड़ेगा , बैठक में उमेश चन्द्र जौहरी मंडल महासचिव ने संगठन की मजबूती पर जोर देकर आन्दोलन को तैयार रहने की अपील की ।
बैठक को बरेली मंडल के चारों जिलों से आये बिभिन्न विभागों के सैकड़ो की संख्या को नरेंद्र प्रकाश सक्सेना , बेचे लाल वर्मा, सुशील कुमार सक्सेना, तेज प्रकाश अरोरा , के एम त्रिपाठी , डी पी निराला , विमला शुक्ला , मुनेन्द्र अवस्थी आदि ने सम्बोधित किया।
बैठक का सफल संचालन आर एस गुप्ता संगठन मंत्री ने किया । मंडल अध्यक्ष ओ पी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool