Bareillydarpanindia.com
शराब पिलाने के बाद युवक की पीट पीटकर हत्या , तीन लोगों पर लगाया आरोप ।
बरेली उ.प्र। बरेली के थाना कैंट क्षेत्र में एक युवक की पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक की पत्नी ने गांव के ही तीन युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
दरअसल थाना कैंट क्षेत्र के कांधरपुर निवासी नन्हे दूरदर्शन टावर के सामने पंचर जोड़ने का काम किया करता था। नन्हें की पत्नी सुनीता का आरोप है गांव के ही चिंटू, भगवानदास और नवीन ने पहले उनके पति को शराब पिलाई। इसके बाद वो नन्हे को स्विमिंग पूल पर भी ले गए, शराब पीने के दौरान उनसे पानी मंगाया गया लेकिन जब वो पानी नहीं लाया तो इन सभी लोगों ने उसको पीटा जिसके बाद उसके पति की मौत हो गई। इसके बाद तीनों सुनीता के पास पहुंचे और बताया कि तेरे पति ने हमारे साथ मारपीट की और जब हमने उसको पीटा तो वो गिर पड़ा, जाकर उसको देख लो वो अभी भी वहीं पड़ा है। सुनीता के अनुसार जब वो घटनास्थल पर पहुंची तो उसका पति पड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
