Bareilly News : नाबालिग़ बच्चियों की बरामदगी के लिए आरएसी पहुँची एसएसपी कार्यालय।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

नाबालिग़ बच्चियों की बरामदगी के लिए आरएसी पहुँची एसएसपी कार्यालय

आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट लगाने की मांग

बरेली। नबीरा-ए-आला हज़रत व ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी के निर्दश पर आरएसी प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचा और थाना भमोरा व थाना सुभाष नगर से दो नाबालिग़ लड़कियों को उठा ले जाने के मुक़दमों में तुरंत कड़ी कार्रवाई की माँग की। आरएसी ने दोनों मामलों में पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की माँग भी की है।


राष्ट्रीय सचिव हाफ़िज़ इमरान रज़ा बरकाती के नेतृत्व में पहुँचे आरएसी प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि थाना भमौरा के ग्राम सिरसा विधुरैया से 17 वर्षीय नाबालिग़ लड़की को दीन दयाल और उसके रिश्तेदार मनीष, वदन सिंह व महावीर जबरन उठाकर ले गए और साथ में ढाई लाख रुपये तथा चार तोला सोना भी ले गए हैं। इस मामले में मुक़दमा दर्ज किया गया है। इसके बाद से ही आरोपी लगातार लड़की के पिता को धमकियाँ दे रहे हैं कि अगर मुक़दमा वापस नहीं लिया तो लड़की और पिता दोनों को जान से मार देंगे। उधर, थाना सुभाषनगर में विष्णु पुत्र राजपाल निवासी करेली और उसके साथी साथी अर्जुन व करन 16 वर्षीय नाबालिग़ लड़की को बहला-फुसलाकर ले गए हैं। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
आरएसी प्रतिनिधिमंडल ने आला अधिकारियों के समक्ष कहा कि नाबालिग़ लड़कियों के साथ आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं मगर पुलिस मुक़दमे दर्ज करने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही है। इन दोनों मामलों में भी यही स्थिति है। हाफ़िज़ इमरान रज़ा बरकाती ने कहा कि इन मामलों में पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में हाफिज इमरान रज़ा, सईद सिब्तेनी,सय्यद मुशर्रफ हुसैन,मोहम्मद जुनैद,मौलाना आकिब रज़ा,अनवर रज़ा,इश्तियाक रज़ा,समीर अहमद,शाहरुख अंसारी,जाबिर अंसारी,जाकिर अंसारी,वाजिद अंसारी,आजाद अंसारी,आदिल शाह, नत्थू शाह,आसिफ मोहम्मद आशिक,बाबू हसन, मोहम्मद तौफीक,अल्ताफ हुसैन, सहित काफी लोग शामिल रहे। आला अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai