Bareilly News : हाफिजगंज पुलिस ने चोरी के गहने सहित 3 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

हाफिजगंज पुलिस ने चोरी के गहने सहित 3 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार

 

बरेली । वादी इसरार पुत्र असगर अली निवासी कस्बा रिठौरा वार्ड नम्बर 10 थाना हाफिजंगज ने 19 मई को थाना में सूचना दी कि अभियुक्तगण फैजान, गुलाम व अबरार द्वारा वादी के घर से सोने, चाँदी के जेवर चोरी कर ले गये है, वादी की सूचना पर थाना हाफिजगंज में उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस ने मुखविर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त के वांछित शातिर चोर फैजान पुत्र अबरार निवासी मोहल्ला जवाहरनगर कस्बा वार्ड नम्बर 10 कस्बा रिठौरा थाना हाफिजगंज, अबरार पुत्र नियाजुद्दीन निवासी वार्ड नम्बर 3 कस्बा रिठौरा थाना हाफिजगंज , गुलाम गौस पुत्र कल्लू निवासी मोहल्ला जवाहर नगर कस्बा रिठौरा थाना हाफिजगंज जिला बरेली को कस्बा सेंथल के पास रजवाहे की पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गया माल पीली धातु का पैंडिल वजन 2.860 मिग्रा, सफेद धातु की पैर का तोड़ा वजन 107.290 मिग्रा एवं सफेद धातु का पैर का तोड़ा 108 ग्राम बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार, उनि गजेन्द्र सिंह, हेका विवेक बाबू शुक्ला, कांस्टेबल सचिन कुमार मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai