Bareilly News: सीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया , टीचर , छात्रों को किया सम्मानित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

सीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया , टीचर , छात्रों को किया सम्मानित।

बरेली दर्पण इंडिया। यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि यूपी बीमारू राज्य के धब्बे से निकलकर आज विकासशील बना है।

राजधानी लखनऊ में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों एवं अतिरिक्त डॉरमेट्री का लोकार्पण किया गया।

43 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों एवं 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का शिलान्यास किया। साथ ही ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी क्रय हेतु प्रति छात्र-छात्रा 12 सौ रुपये बच्चों के माता-पिता या अभिभावक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई।

बेसिक शिक्षा महकमा में अमूल चूल परिवर्तन कर सुधार लाने के उद्देश्य से आज बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करने बरेली के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर बरेली पहुंचे ।

जहां। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा में सुधार लाने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं । उससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा बच्चों को सपने दिखाकर उनका सही दिशा देना हमारा कर्तव्य है। बेसिक शिक्षा में सुधार आने से ही बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा।

इसके लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है कि हर बच्चे को बेहतर और अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले और एक अच्छा नागरिक बने ।

मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा गंगा सफाई को लेकर किए गए एक सवाल पर जीपीएस राठौर ने कहा कि विपक्ष में जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने कोई भी नदी साफ नहीं करवाई ।

आज वह नदी साफ करने की बात कर रहे हैं ।स्वतंत्र देव देव सिंह के नेतृत्व में कुछ काम हो रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पॉलिथीन उठाकर अपने हाथों से नदियों की सफाई कर बड़ा संदेश दिया था ।

और आज बड़े स्तर पर गंगा सफाई अभियान चलाया जा रहा है नदियों की सफाई की जा रही है ।

मैं बरेली के बेसिक शिक्षा में सुधार लाने के लिएसहयोग की अपेक्षा करता हूं ।और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच और विचारों पर चलने की सलाह देता हूं । जिससे प्रत्येक स्कूल में जो कंपोजिट स्कूल बनाए गए हैं उसकी गुणवत्ता बनाए रखना हम सबका महत्वपूर्ण कर्तव्य है।

Leave a Comment

और पढ़ें