Bareillydarpanindia.com
एआईएमआईएम, नेता नदीम कुरैशी हॉउस अरेस्ट
बरेली । ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के आवाहन पर बरेली में ए आई एम आई एम नेता नदीम कुरैशी ने अपने मौला नगर स्थित आवास एवं कैम्प कार्यालय पर वक़्फ़ अमेन्टमेन्ट बिल के विरोध में ह्यूमन चैन प्रोटेस्ट का आज दोपहर 2 बजे का ऐलान किया है, प्रोटेस्ट से पहले ही नदीम कुरैशी को बरेली पुलिस द्वारा उनके आवास पर ही हॉउस अरेस्ट कर लिया गया गया है पुलिस प्रशासन का कहना है नदीम कुरैशी द्वारा प्रोटेस्ट की परमिसन नही ली गई है, ऐसे में प्रोटेस्ट करना ठीक नही है।
