Bareilly News : लक्ष्मीनगर कॉलोनी के क्षेत्रवासियों ने डीएम से शराब की दुकान हटाने की मांग की।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

लक्ष्मीनगर कॉलोनी के क्षेत्रवासियों ने डीएम से शराब की दुकान हटाने की मांग की

बरेली। लक्ष्मीनगर कॉलोनी के गेट नंबर 5 पर अवैध रूप से खोली गई शराब की दुकान को लेकर क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।


कॉलोनी वासियों ने जिलाधिकारी से मिलकर दुकान को तत्काल हटाने की मांग की है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगभग 165 परिवारों वाली इस कॉलोनी में सात प्रवेश द्वार हैं। गेट नंबर 5 पर 1 अप्रैल 2025 को एक शराब की दुकान खोल दी गई, जबकि आबकारी विभाग द्वारा इसका आवंटन संजय नगर क्षेत्र के लिए किया गया था। कॉलोनी वासियों ने इसे पूरी तरह अवैध बताते हुए विरोध शुरू कर दिया है। निवासियों ने बताया कि दुकान के महज 40-50 मीटर की दूरी पर सैक्रेड हार्ट स्कूल है, जहां छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं। इसके अलावा आसपास तीन मंदिर भी स्थित हैं, जहां रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं। शराब की दुकान के चलते शाम होते ही असामाजिक तत्व यहां एकत्र हो जाते हैं और खुलेआम शराब पीते हैं। स्थानीय लोग, स्कूल स्टाफ, अभिभावक और मंदिर के पुजारी कई बार जिला प्रशासन और आबकारी विभाग से शिकायत कर चुके हैं। शराब पीने वालों की तस्वीरें और वीडियो भी संबंधित अधिकारियों को दिखाए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
लोगों का कहना है कि आबकारी अधिकारी की उदासीनता से यह संदेह और गहराता जा रहा है कि दुकान को जानबूझकर नियमों को ताक पर रखकर यहां संचालित किया जा रहा है। नागरिकों ने मांग की है कि सामाजिक हित में इस अवैध दुकान को तत्काल हटाया जाए। ज्ञापन देने वालों में दीपक शंखधार, मनोज दुबे, हरपाल सागर, राकेश चन्द्र, दीप्ती, प्रभा शर्मा, गोपी, रितु, पूर्व पार्षद वीरेन्द्र कुमार , जवाहर सिंह , अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai