Bareilly News : ऑटो चालकों ने पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सौंपा डीएम को ज्ञापन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

ऑटो चालकों ने पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सौंपा डीएम को ज्ञापन

 

बरेली। बरेली नाथ नगरी ऑटो रिक्शा चालक कल्याण सोसाइटी ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपते हुए थाना किला और इज्जतनगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि 3+1 ऑटो रिक्शा की चेकिंग के नाम पर गरीब चालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। चालकों के वाहन सीज कर दिए जाते हैं और उन्हें पुलिस लाइन भेजा जाता है, जहां ट्रैफिक कार्यालय में कुछ कथित लोग खुद को वकील बताकर वाहन छुड़वाने के नाम पर 10 से 15 हजार रुपये की मांग करते हैं, जबकि असली चालान महज 1500 से 2000 रुपये का होता है।

ज्ञापन में बताया गया कि अधिकांश ऑटो चालक बेहद गरीब हैं और करीब 90 प्रतिशत वाहन फाइनेंस पर हैं। उनके लिए यह ऑटो ही आजीविका का एकमात्र साधन है। बार-बार वाहन सीज होने और अवैध वसूली से परेशान होकर कई चालकों ने वाहन चलाना बंद कर दिया है, जिससे उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।

संगठन के जिलाध्यक्ष गुरुदर्शन सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि जिन वाहनों के कागज पूरे हैं, उन्हें बेवजह परेशान न किया जाए। थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया जाए कि चालकों के साथ दुर्व्यवहार और अवैध वसूली न हो। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो ऑटो चालक सड़क पर उतरकर आंदोलन को मजबूर होंगे।

ज्ञापन के दौरान नईम खा, बुंदन खा, अलीम खान, सलीम खा, संदीप कुमार, लक्ष्मी नारायण, विजय कुमार साहू, तुषार साहू, राजेश, राजेंद्र शर्मा , संजीव , ओमकार, रामबहादुर आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool