आवारा छुट्टा पशुओं का आतंक फसलें कर रहे खराब, ग्रामीण परेशान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

आवारा छुट्टा पशुओं का आतंक फसलें कर रहे खराब, ग्रामीण परेशान

बरेली। उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में आवारा पशुओं का आतंक शहर से लेकर गाँव तक लगातार बढ़ता जा रहा है किसानों फसलें हो रही खराब इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला अधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया ।

तहसील आंवला क्षेत्र के गांव खेवराजपुर, दलीपुर और कीरतपुर के थाना भमोरा से कई ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन दिया ग्रामीणों की शिकायत है हमारे गांव में फसल खड़ी हुई है आवारा और छुट्टा पशु जैसे गाय और सांड फसलों का नुकसान कर रहे हैं फसलों को नष्ट कर रहे हैं जब हम पशुओं को भगाने जाते हैं तब पशु आक्रामक होकर हमारे ही ऊपर हमला करते हैं, पशुओं के आतंक से पूर्व में भी कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं ग्रामीणों का कहना है सरकार ने गांव में गौशाला का निर्माण तो कराया गया है, लेकिन गाँव में बनी गौशाला छोटी है जिसमें ज्यादा गायों को नहीं रखा जा सकता, जिसकी वजह से आवारा पशुओं की समस्या बढ़ती चली जा रही है, ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह परेशानी दूर नहीं हुई तो ग्रामीण आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे और हमारी समस्याओं को नहीं सुना गया तो हम ग्रामीण भारी मात्रा में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे, शिकायत करने वालो में योगेंद्र सिंह, कंचन सिंह, रंजीत, छोटे लाल, भूपेंद्र, अमरपाल, लखन यादव, रामदीन, सत्येंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह, सुरेश, मुन्नालाल, अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में अपनी परेशानी को लेकर ज्ञापन दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool