जीआरएम स्कूल, डोहरा रोड परिसर में छात्रपरिषद का हुआ गठन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

जीआरएम स्कूल, डोहरा रोड परिसर में छात्रपरिषद का हुआ गठन

बरेली। जीआरएम स्कूल, डोहरा रोड परिसर में छात्रपरिषद का गठन हुआ। हेड ब्वॉय ओम् सोनी, हेड गर्ल दिव्यांशी पाल, क्रीडा नायक मौली सक्सेना एवं आदित्य सिंघल चुने गए, सांस्कृतिक नायक आराध्य उदित व सौरभी राणा , साहित्यिक नायक माहिका सक्सेना एवं अरशद परवेज़ को चुना गया।
इस दौरान सभी सदनों के नायक उपनायकों का चुनाव भी किया गया। एमरल्ड सदन की ओर से सुहानी गुप्ता व हितार्थ धारवाल नायक, मुस्कान अग्रवाल व जितिन आदि जैन उपनायक, रूबी सदन से इशिता दीक्षित व मुहम्मद जै़न नायक, अक्षधा व आदित्य सिंह उपनायक, सफायर सदन के वंश मिथवानी व सत्या यदुवंशी नायक, दिव्यांश राठौर व वर्तिका गंगवार उपनायक, टोपाज़ सदन से प्रांशी यादव व दक्ष भारद्वाज नायक, राजनंदिनी व दर्शनील अधिकारी उपनायक चुने गए।
जुनियर वर्ग में एमरल्ड सदन के लिए साक्षी सिंह आरुष, रुबी सदन से दक्षित राय आद्या सिंह, सफ़ायर से अयांश दीक्षित व गार्गी राय और टोपाज़ सदन सेे पार्थ अग्रवाल व याशिका राठौर को नायक चुना गया।
चारों सदनों के नायक उपनायकों ने प्रतिनिधित्व करने का संकल्प लिया।
सभी ने शैक्षिक-वर्ष २०२५-२६ के लिए पदभार गृहण किया। तदुपरान्त एमरल्ड, रूबी , सफ़ायर और टोपाज़ चारों सदनों के चयनित नायक एवं उपनायक पथ संचलन करते हुए मंच पर आए, मंच पर उन्हें अपने पद के प्रति निष्ठा रखने व वर्ष भर अनुशासन बनाए रखने की शपथ प्रधानाचार्य शील सक्सेना द्वारा दिलाई गई।
निदेशक त्रिजित अग्रवाल ने सभी चयनितों को अलंकरणों से विभूषित किया एवं वर्ष भर सक्रिय रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को वर्ष भर चलने क्रियाकलापों में सहभागी होने के लिए प्रेरित किया। खेल शिक्षक विकास शर्मा, योगेन्द्र सिंह नेगी, खुशबू गंगवार, दामिनी भट्ट एवं सभी छात्र व अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सौरभ सक्सेना ने किया।

Leave a Comment

और पढ़ें