बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर रक्षाबंधन के मौके पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा बहनों के लिए दी गई तीन दिन निःशुल्क बस यात्रा सुविधा का लाभ लेने के लिए रक्षाबंधन से एक दिन पहले शुक्रवार से ही बस अड्डों पर दिनभर यात्रियों की भीड़ उमड़ी रही। शनिवार को रक्षाबंधन वाले दिन सुबह से ही रोडवेज बस स्टैंडों पर रौनक देखने को मिली। बहनें अपने भाइयों के घर जाने के लिए परिवार के साथ बसों में चढ़ती दिखीं।
परिवहन निगम ने शुक्रवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई। साथ में जाने बाला व्यक्ति भी फ्री यात्रा करेगा कोई टिकट नहीं लगेगा इसका फायदा उठाने के लिए न केवल बहनें, बल्कि उनके साथ उनके बच्चे और परिजन भी सफर करते दिखे। बसों में सीट के लिए और बस में चढ़ने के लिए यात्री खिड़की का फायदा ले रहे थे भीड़ के कारण खिड़की से सामान और बच्चों को बस के अंदर भेज रहे रहे थे ।
यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण कई रूटों पर बसें खचाखच भर गईं। बरेली से लखनऊ, दिल्ली, आगरा, मुरादाबाद, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर , रुद्रपुर की ओर जाने वाली बसों में सबसे अधिक भीड़ रही। कई जगह बसें ओवरलोड होने के कारण यात्रियों को अगले चक्कर का इंतजार करना पड़ा। डिपो अधिकारियों ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन सामान्य दिनों की तुलना में यात्रियों की संख्या लगभग दोगुनी है । बढ़ी हुई मांग को देखते हुए अतिरिक्त बसों का संचालन भी किया गया, ताकि बहनों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत न हो। यात्रियों की भीड़ के बीच त्योहार का उल्लास साफ झलक रहा था। बसों में सफर करते हुए बहनों के चेहरे पर अपने भाई से मिलने की खुशी साफ नजर आ रही थी।
