बरेली। थाना भुता पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्राम भवनपुर न्यामतुल्ला निवासी युवक राजवीर कश्यप को अवैध तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, राजवीर गांव में तमंचे के बल पर लोगों को डराने-धमकाने का आदी था। 9 अगस्त की रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम भवनपुर न्यामतुल्ला के तिराहे से उसे दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना भुता में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की गई । पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह हथियार अपनी सुरक्षा के लिए रखता था। गिरफ्तारी करने वाली टीम वनि जोगेन्द्र सिंह, निरीक्षक ऋषि मित्र, कांस्टेबल मोहित तोमर और रोहित कुमार थे।
