जुलूस ए मोहम्मदी के निकलने के समय में होगा इस बार बदलाव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

जुलूस ए मोहम्मदी के निकलने के समय में होगा इस बार बदलाव

डीजे साउंड सिस्टम पर रहेगा प्रतिबंध

बरेली। अंजुमन ए खुद्दाम ए रसूल और अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन की एक बैठक नई बस्ती स्थित अंजुमन खुद्दाम ए रसूल के कार्यालय पर आयोजित की गई।बैठक में तय हुआ कि रात में नही दिन में निकलेगा जुलूस ए मोहम्मदी। नये व पुराने शहर के जुलूस दोपहर एक बजे शुरू होकर मग़रिब तक मुकम्मल हो जाएगा।साथ ही अंजुमन खुद्दाम ए रसूल के सचिव शान रज़ा एवं अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के सचिव अंजुम शमीम ने शहरभर की अंजुमनों से अपील करते हुए कहा कि डीजे साउंड सिस्टम इस बार भी बेन रहेगा कोई भी अंजुमन डीजे की बुकिंग न करें।
जुलूसे मोहम्मदी के लिये अंजुमनों की इंट्री उर्से रज़वी के बाद शुरू हो जाएंगी।आला हजरत के उर्स के बाद इंट्री की तारीख बताई जाएगी।
बैठक हज़रत सय्यद आसिफ मियाँ,इमशाद हुसैन,हाजी जावेद खान,डॉ नफ़ीज़ खान,पम्मी ख़ाँ वारसी, उस्मान,हाजी उवैस खान,अफ़ज़ाल बेग आदि शामिल रहे।
कलेण्डर के मुताबिक 4 सितम्बर को पुराने शहर और 5 सितम्बर को नये शहर से जुलूसे मोहम्मदी निकाला जाये, बाकि चाँद दिखने पर तारीखों में बदलाव हो सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool