BAREILLY
प्रेस विज्ञप्ति
दरगाह-ए-आला हज़रत बरेली
10 अगस्त 2025
उर्स-ए-रज़वी में उठने वाले मुद्दों का एजेंडा तय।
विश्व भर के उलेमा व सज्जादगान इस्लाम और शान्तिवाद व मानवतावाद जैसे मुद्दों पर करेगें तक़रीरे।
समाज सुधार,आपसी सौहार्द व नौजवानों से सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल पर रहेगा विशेष फोकस।
बरेली,इस्लामिया मैदान में आयोजित होने वाले 107 वें उर्स-ए-रज़वी में दुनियाभर से आने वाले उलेमा व वक्ताओं को तकरीर करने के लिए विशेष टाॅपिक दिए जा रहे हैं। आज दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन बदरूशरिया मुफ्ती अहसन मियाॅ ने मदरसा मंजरे इस्लाम के उलेमा व शिक्षकों के साथ उर्से रज़वी की तैयारियों व रूपरेखा को लेकर बैठक सय्यद आसिफ मियां की मौजूदगी में की।
दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि हर बार देश-विदेश के सुन्नी,सूफी,खानकाही,बरेलवी मुसलमानों तक उर्से रजवी के स्टेज से खास पैगाम दिया जाता रहा है। इस साल भी उलेमा की तकरीरों के लिए विषय तय किये गए है। इस संबंध में दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) के दिशा निर्देश से मंजरे इस्लाम के वरिष्ठ शिक्षक मुफ्ती मोहम्मद सलीम बरेलवी ने बताया कि सुन्नी सूफी बरेलवी विचारधारा जिसे मसलक-ए-आला हज़रत कहते है उसकी शिक्षा और उसके रास्ते पर मजबूती के साथ चलने का संकल्प,अहले सुन्नत वल जमात और खानकाहों में इत्तेहाद की ज़रूरत पर जोर,इस समय देश में फैली सामाजिक बुराइयों जैसे नशाखोरी,जुआ,महिलाओं के साथ होने वाली ज़ुल्म व ज़्यादती,बढ़ती दुष्कर्म की घटनाएं,सूदी(ब्याज)कारोबार,आपसी लड़ाई-झगड़े और हत्याए,शिक्षा के क्षेत्र में मुसलमानों का पिछड़ापन,शादियों में फुजूलखर्ची,निकाह को आसान करने के साथ बच्चे-बच्चियों की कानूनी उम्र पूरी होने पर जल्दी शादी करना,भारतीय कोर्ट-कचहरी में बढ़ते मुकदमों की संख्या के मद्देनजर अपने छोटे-मोटे मसलों को घरों में निपटाने जैसे अहम मुद्दों के अलावा देशवासियों के बीच जो लोग नफरत फैलाने का एजेंडा चला रहे हैं उनके विरुद्ध अमन पसंद हिन्दू-मुस्लिम देश प्रेमियों का देश के कोने-कोने में गठजोड बनाने के लिए अभियान चलाने की अपील व आह्वान उर्स-ए-रजवी के स्टेज से उलेमा करेंगे। साथ ही सोशल मीडिया पर भडकाउ,आपत्तिजनक,भावनाओ को आहत करने व देश व दुनिया के अमन-चैन और शान्ति को प्रभावित करने वाली गैर कानूनी सामग्री को अपलोड व फारवर्ड करने से बचने और सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी बरतने की नौजवानों से भी उलमा अपीले करेंगे। अपने-अपने इलाको मे इस्लाम की अमन व शान्ति वाली शिक्षा और उसके शान्तिवाद वाले चहरे को जन-जन के सामने लाने का प्रयास करने,अपने बुजुर्गों की तरह नई नस्ल में देश प्रेम की भावना पैदा करना करने के अलावा पाकिस्तानी कुछ कट्टरपंथी यू ट्यूबर उलेमा से नौजवानों को सावधान करने के अलावा शरई मालदार मुसलमान सदके व जकात की रकम का हिसाब लगा कर पूरी रकम मुस्तहिक जरूरतमंद जैसे बीमार,शिक्षा हासिल कर रहे छात्र,बेरोजगार,बीमार,बेटियों की शादी में उन्हें एकमुश्त अपनी ज़कात की रकम देकर मालिक बना देने की अपील भी उर्स के स्टेज से की जाएगी। इस मौके पर मुफ्ती आकिल रज़वी,मुफ्ती अय्यूब नूरी,राशिद अली खान,हाजी जावेद खान,अजमल नूरी, औरंगज़ेब नूरी,परवेज़ नूरी,शाहिद खान नूरी,नासिर कुरैशी,ताहिर अल्वी,शान रज़ा,नाजिम रज़ा,ज़ुहैब रज़ा,कामरान खान,हाजी फय्याज,सय्यद एजाज़,हाजी शकील,सबलू अल्वी,सुहैल रज़ा,मुजाहिद बेग,ग़याज़ रज़ा,कैफ़ी रज़ा,खालिद नूरी,मंजूर रज़ा आदि लोग मौजूद रहे।
नासिर कुरैशी
9897556434
