बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर सिविल लाइंस जीजीआईसी रोड निवासी ने मंगलवार को पारिवारिक विवाद के बाद एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय प्रीति मौर्य पत्नी हिरदेश मौर्य का सुबह पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जाता है कि हिरदेश मौर्य शराब के नशे में अक्सर प्रीति से झगड़ा करता है और कोई काम नहीं करता है और शराब पीने के लिए पैसे मांगता था। प्रीति प्राइवेट नौकरी करके घर का खर्च चलाती थी, जिससे वह परेशान रहती थी। मंगलवार को हुए विवाद के बाद प्रीति ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया।
घटना के समय घर पर मौजूद बड़े बेटे आर्यन मौर्य ने मां को बेहोश हालत में देखा। उसने तुरंत अपनी बुआ को सूचना दी। बुआ और आर्यन ने मिलकर प्रीति को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया प्रीति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि प्रीति और उसके पति के बीच पिछले कई दिनों से तनाव चल रहा था, जो इस घटना की वजह बना।
